अमरावतीमहाराष्ट्र
मोर्शी नप उर्दू प्राथमिक विद्यालय ने जीते चार पुरस्कार
जिला स्तरीय कर्मचारी खेल प्रतियोगिता
मोर्शी/दि.26-अमरावती जिले में जिलास्तरीय कर्मचारी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में किया गया. मनपा व नपा के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. बॉल, क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, रस्साकशी, गोला फेक, थाली फेक आदि स्पर्धा में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया. थाली फेक व गोला फेक में प्रथम स्थान शेख फय्यूम कमर, तथा मोहम्मद कमर इकबाल, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद कमर इकबाल, शेख फय्यूम कमर रस्साकशी में प्रथम स्थान जीतने वाली टीम के प्रतिभागी खिलाड़ी है. इन शिक्षकों ने मोर्शी नगर परिषद का नाम रोशन किया है. नगर परिषद उर्दू हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज के सभी टीचर्स, प्रिंसिपल अनिस, छोटे साजिद, साजिद शाह, इम्रान, वसीम परवेज, वसीम, शबाना मैडम, नावेद मैडम, साजेदा मैडम और सभी टीचर्स ने विजयी खिलाडियों को बधाई दी.