अमरावती

मोर्शी पुलिस ने पकडे दो बाइक चोर

अमरावती/दि.17– मोर्शी पुलिस ने खानापुर बस स्थानक के पास गत रात दो बाइक चोर दबोचे. आरोपी राजेश गडीराम बानबंशी (32, आष्टगांव) और निखिल वसंतराव पवार (27, रामजीबाबा नगर), से चोरी की बाइक एमएच- 27/ बी.के. 8619 जब्त की. यह हीरो कंपनी की आई स्मार्ट बाइक है. जिसे तहसील कार्यालय से चुराए जाने की बात आरोपियों ने कबूल की है. यह बाइक किसन वाडीभस्मे (32, काटसूर) की हैं. जिसकी शिकायत वाडीभस्मे ने 24 दिसंबर 2021 को मोर्शी थाने में लिखाई थी. यह कार्रवाई एसपी और एडीशनल एसपी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक नितिन चुलपार, संतोष मुुंदाने, बलवंत दाभने, पंकज फाटे ने की. आरोपियों से पूछताछ शुरू है.

Back to top button