अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी पुलिस ने 22 गोवंश को दिया जीवनदान

दो वाहन सहित 13 लाख रुपए का माल जब्त, आरोपी फरार

मोर्शी /दि.5– बोलेरो पिकअप वाहन ने बेरहमी से ठूंसकर बूचडखाना कटाई के लिए ले जाये जा रहे 22 गोवंश को मोर्शी पुलिस के दल ने बोपलवाडी मोलवन खेत शिवार में छापा मारकरमुक्त कर दिया. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 2 पिकअप वाहन सहित कुल 13 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. लेकिन आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल हो गया. मंगलवार 4 मार्च को यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश से मवेशियों की तस्करी भारी मात्रा में की जा रही है. भिवरखेड के निकट मोलवन खेत शिवार से पिकअप वाहन में 22 गोवंश को बूचडखाना कटाई के लिए ले जाने की जानकारी मोर्शी पुलिस को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के उपनिरीक्षक अमोल बुरकुल, शिवणकर और उनके दल ने मोलवन खेत शिवार में छापा मारा. बोलेरो पिकअप क्रमांक एमएच-15/डीके-4952 और एमएच-22/एएन-1560 से 22 गोवंश को मुक्त कर कुल 13 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त किया. पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोप वहां से भागने में सफल हो गये. सभी मवेशियों को गोरक्षण पहुंचा दिया गया है. आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ गोवंश प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में थानेदार नितिन देशमुख के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमोल बुरकुल, आकाश शिवणकर और जवान नीलेश देशमुख के दल ने की.

Back to top button