अमरावतीमहाराष्ट्र

निंभी टोल नाके से हो रही मोर्शी वासियों की आर्थिक लूट

एड. आशीष टाकोडे ने दी आंदोलन की चेतावनी

मोर्शी /दि. 20– मोर्शी से अमरावती की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है. 50 किलोमीटर अंतर पर मोर्शी वासियों के लिए नांदगांव और निंभी ऐसे दो टोल नाके सरकार ने बनाए है. यहां से मोर्शी वासियों की आर्थिक लूटमार हो रही है, ऐसा आरोप एड. आशीष टाकोडे ने लगाया और कहा कि, वैसे तो मोर्शी की सर्वसामान्य जनता ने सरकार पर धोखाधडी का मामला दर्ज करना चाहिए.
मोर्शी शहर में एक चालक-मालक संगठना है और उसका उदरनिर्वाह मोर्शी से अमरावती पैसेंजर को लाने-ले जाने से होता है. दिनभर में सब खर्च निकालकर वे 500 से 600 रुपए कमाते है. ऐसे में उन्हें टोल टैक्स दोनों टोल नाको पर भरना पड रहा है. उनकी कमाई टोल नाके में ही चली जाती है. उन पर अपने वाहन बेचने की नौबत आ गई है. दोनों ही टोल नाके तत्काल बंद कर दिए जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी एड. आशीड टाकोडे द्वारा दी गई है.

Back to top button