अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोर्शी के तहसीलदार राहुल पाटिल निलंबित

सांसद डॉ. अनिल बोंडे की शिकायत पर हुई कार्रवाई

अमरावती/दि. 12 – जिले की मोर्शी तहसील के तहसीलदार राहुल पाटिल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. राजस्व विभाग की प्रतिमा मलिन करने के मामले में दोषी पाते हुए तहसीलदार राहुल पाटिल को निलंबित किया गया है. इसे लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने शिकायत की थी. जिसकी दखल लेते हुए यह कार्रवाई की गई थी.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार राहुल पाटिल के खिलाफ आपत्ति व्यवस्थापन, चुनावी कामकाज व गौण खनिज के काम में अनियमितता किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसकी जांच करते हुए जिलाधीश सौरभ कटियार ने सरकार के पास अपनी रिपोर्ट पेश की थी. जिसके आधार पर तहसीलदार राहुल पाटिल को पद से निलंबित कर दिया गया था. साथ ही अब उनके खिलाफ अब विभागीय जांच भी शुरु की जाएगी. पता चला है कि, निलंबन का आदेश अमल में रहने तक राहुल पाटिल का मुख्यालय अमरावती का जिलाधीश कार्यालय रहेगा और वे जिलाधीश की अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड सकेंगे. इसके साथ ही निलंबन कालावधि के दौरान राहुल पाटिल कोई निजी नौकरी अथवा धंधा या व्यापार भी नहीं कर सकेंगे. बल्कि ऐसा करने पर वे दोषारोप हेतु पात्र साबित होने के साथ ही निलंबन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने के लिए भी अपात्र घोषित किए जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.

Back to top button