अमरावती

मोर्शी-वरूड का संतरा भेजा जायेगा बंगलादेश

१९ सितंबर को वरूड से चलेगी पहली पार्सल ट्रेन

वरूड प्रतिनिधि/दि. ६ – केन्द्र सरकार ने पार्सल ट्रेन शुरू कर किसानों का कृषि माल ढुलाई क लिए सरल विकल्प उपलब्ध करा तो दिया है. जिसके चलते १९ अक्तूबर को ऑरेंज सिटी के रेल्वे स्टेशन से बांगलादेश के बेनापोल में ४५० मीट्रिक टन संतरा भेजना निर्धारित किया गया है. वरूड से बेनापोल संतरा लेकर जानेवाली पहली पार्सल ट्रेन वरूड रेल्वे स्टेशन से छूटेगी. यहा बता दे कि अमरावती विभाग के ५ जिलों में संतरा, केला, सीताफल,पपीता, फलों सहित कपास, चना,सोयाबीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है. इसके अलावा मीठे पानी में मिलनेवाली मछलियों दूध, हरी सब्जियों, जंगली सब्जियां,पान का भी उत्पादन होता हैे.

Related Articles

Back to top button