अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख पर मनमानी का आरोप

अलीम खान ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

* हाईकोर्ट में अपील करने की दी चेतावनी
मोर्शी/दि.12 – इस समय मोर्शी शहर में जहां एक ओर वरली मटके सहित अवैध धंधे खुलेआम चल रहे है. जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख द्वारा आम लोगों पर अपना डंडा चलाया जा रहा है और एक तरह से गुंडागर्दी व मनमानी की जा रही है. इस आशय का आरोप लगाते हुए अलीम खान सलीम खान ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को ज्ञापन सौंपकर थानेदार नितिन देशमुख के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग उठाई है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाने की चेतावनी भी दी गई है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के नाम सौंपे गये ज्ञापन में अलीम खान द्वारा कहा गया कि, वे मोर्शी शहर में रहने वाले एक आम व अमनपसंद नागरिक है और अपना व्यवसाय करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते है. विगत दिनों उन्होंने अपने दुकान से खरीदे गये स्कैप को ट्रक क्रमांक एमएच-19/सीवाय-7758 मेें लोड करते हुए द बेस्ट धर्मकाटा पर उसका वजन करवाया और वे वहां पर अपने चचेरे भाई अजीम खान नजीम खान से बात कर रहे थे. तभी मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख पुलिस जीप में सवार होकर वहां पहुंचे और अचानक ही उनकी पिटाई करनी शुरु कर दी. साथ ही थानेदार देशमुख ने उनका मोबाइल फोन भी तोड दिया. इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में हुई है. ऐसे में अवैध धंधों को संरक्षण देने वाले तथा आम नागरिकों के साथ मारपीट करने वाले थानेदार देशमुख के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा थानेदार देशमुख के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.

Back to top button