अमरावती
मोर्शी के नप कर्मी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
![suicide-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/07/suicide-amravati-mandal-4-780x470.jpg?x10455)
मोर्शी/दि.30- स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के टैक्स विभाग के कर्मचारी राजेंद्र किसनराव उगले (57, समर्थ कालोनी) ने विगत 28 सितंबर की रात 12.30 बजे के आसपास अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.
पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजेंद्र उगले ने अपने घर के पिछले हिस्सा में स्थित पैरापेट वॉल की ग्रील से दुपट्टे के जरिए फंदा बनाया था. जिस पर खुद को फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह फिलहाल अज्ञात है. मोर्शी पुलिस मामले की जांच कर रही है.