अमरावती

मोर्शी के बाजार में चल रहे 500 के नकली नोट

गिरोह को तत्काल पकडने की मांग

मोर्शी/ दि. 10- मोर्शी शहर के बाजार में500 रूपए के नकली नोट चलानेवाला गिरोह सक्रिय है. जिससे व्यापारियों को करोडो रूपए का चूना लगने की संभावना निर्माण हुई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरोह के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग शहरवासियों द्बारा की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी के जयस्तंभ चौक स्थित एक होटल में बीते बुधवार की शाम एक 30 से 35 वर्षीय महिला मुंह पर दुपट्टा बांध कर आयी, उसने होटल से कुछ फरसान और मिठाई खरीदी. उसके बाद होटल मालिक को 500 रूपए का नोट दिया. मालिक ने रूपए काटकर बकाया राशि लौटा दी. कुछ देर बाद होटल मालिक ने गल्ले में जमा राशि गिनते समय वह नोट नकली होने की बात सामने आयी. इन दिनों मोर्शी शहर समेत अमरावती जिले के अन्य शहरों में 2000, 500 और 200 के नोट चलानेवाला गिरोह सक्रिय हुआ है. इस गिरोह में कुछ महिलाओं का भी समावेश है. गिरोह के सदस्य नकली नोट बाजार में चलाकर उसके बदले में असली नोट जमा करने का गौरखधंधा तेजी से शुरू है. इसकी गंभीरता को देखते हुए नकली नोट चलानेवाले गिरोह के सदस्यों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button