-
आटो मालिक ने पुलिस आयुक्त व विशेष पुलिस महानिरीक्षक से मांगा न्याय
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९ – यास्मीन नगर निवासी आटो मालिक शेख जमील ने पुलिस आयुक्त व विशेष पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उन्होंने म्हाडा कॉलोनी के संजय ठाकुर के पास आटो गिरवी रखा था. परंतु समय पूरा होने से पहले ही उनका आटो बेच दिया. अपना आटो पाने के लिए पुलिस थाने भी गए, मगर शिकायत दर्ज होने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने न्याय देने की मांग ज्ञापन में की है. शिकायतकर्ता शेख जमील ने ज्ञापन में बताया कि उन्हें घर के काम के लिए रुपयों की आवश्यकता थी, इसके लिए उन्होंने संजय ठाकुर को ३० हजार रुपए में आटो गिरवी पर दिया था. १०० रुपए के स्टैम्प पेपर पर गिरवी नामा लिखा और छह माह में रुपये वापस लौटाने का करार किया. परंतु छह माह पूरे होने से पहले ही संजय ठाकुर ने उनका आटो क्रमांक एमएच २७/बीडब्ल्यू-३९५३ बेच डाला. आटो वापस मांगने पर तुझसे जो बन पडता है वो कर ले, ऐसी धमकी भी दें डाली. जिससे शेख जमील बेरोजगार हो गया. उसके परिवार पर भूखे मरने की नौबत आयी है. पुलिस थाने में शिकायत देने पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. न्याय देते हुए अपना आटो वापस दिलाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई.