अमरावती

सुतगिरणी प्रभाग में मच्छर नाशक स्प्रे की फवारणी व धुआरणी

पार्षद सुनील काले के सहयोग से चलाया जा रहा अभियान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – डेंग्यू बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मनपा आयुक्त,उपायुक्त, सहायक आयुक्त झोन क्र. 4, वैद्यकीय अधिकारी के आदेशानुसार प्रभाक क्र. 20 सुतगिरणी प्रभाग में दैनंदिन मच्छर नाशक स्प्रे फवारणी व धुआरणी की गई. डेंग्यु की बीमारी का प्रमाण कम हो, इसके लिए नगरसेवक सुनील काले के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अनुसार मायानगर के शेष भाग, पवन नंगर नं. 2, प्रकाश नगर, मुंगसाजी माऊली, गुरुकृपा कॉलोनी परिसर में घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद साध उन्हें डेंग्यु बीमारी से बचने के उपाय बताये गये व डेंग्यू जनजागृति का पत्रक वितरित किया गया.
इसके साथ ही नगरसेवक काले, ठेकेदार संजय माहुरकर, स्वास्थ्य निरीक्षक मार्फत कही भी खुले में कचरा न डालने, बारिश का पानी जमा न होने देने, घर की साफ सफाई रखने, एक दिन सूखा दिन के रुप मे पालन करने का आवाहन किया गया. इस अभियान में ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजु ढिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, ठेकेदार संजय माहुरकर, सतीश माहुरकर, सोमेश्वर माहुरकर, बिटप्यून संदीप ढिक्याव, संतोष गोहर, मनपा सफाई कामगार व ठेका सफाई कामगार सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button