अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा में सर्वाधिक इच्छुक, धामणगांव से ढेपे ने दावा ठोका

शिवसेना उबाठा में दावेदारों की झडी

* 8 सीटों पर 33 ने दिये इंटरव्यू
* विधानसभा के लिए पार्टी के नेता मुंबई से अमरावती में
अमरावती/दि.10 – शिवसेना उबाठा के विधानसभा के दावेदारों ने आज दोपहर मुंबई से पधारे पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख तथा सांसद अरविंद सावंत एवं संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के सामने साक्षात्कार दिये. बडनेरा क्षेत्र से सर्वाधिक इच्छुक होने की जानकारी देते हुए पार्टी सूत्रों ने बताया कि, सभी 8 निर्वाचन क्षेत्र से 33 से अधिक दावेदारों ने पार्टी टिकट पर विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी दर्शायी है. शिवसेना के इन साक्षात्कारों के कारण जिला मध्यवर्ती बैंक परिसर आज दोपहर चुनावी केंद्र समान लगा. बैंक के सभागार में शिवसैनिकों के चुनावी इंटरव्यू नेताओं ने लिये.
* सभी सीटों पर अनेक दावेदार
शिवसैनिकों में चुनाव को लेकर उत्साह दिखाई दिया. लोकसभा चुनाव में आघाडी उम्मीदवार को यहां सफलता मिलने से सभी 8 क्षेत्रों में पुराने और नये धुरंधर शिवसैनिकों ने मशाल उठाकर विधानसभा के मैदान में उतरने की तैयारी दर्शायी. जिनमें पूर्व सांसद अनंत गुढे और पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने सहित अनेक जिला प्रमुख एवं पदाधिकारी का समावेश रहा. सबेरे 11 बजे से इंटरव्यू शुरु होने की जानकारी देते हुए पार्टी सूत्रों ने बताया कि, इच्छुक और उनके समर्थकों के साथ प्रारंभिक चर्चा पश्चात सावंत एवं सूर्यवंशी ने एक-एक दावेदार से वन टू वन चर्चा की. ऐसी साक्षात्कार की प्रक्रिया रही.
* धामणगांव से अभिजीत ढेपे का दावा
जिला बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने धामणगांव सीट से दावा ठोका. उन्होंने आज इंटरव्यू देने की प्रक्रिया भी उत्साह से पूर्ण की. उनके अनेक समर्थकों ने जयकारें लगाये थे. दर्यापुर आरक्षित सीट से भी मशाल लेकर मैदान में उतरने अनेक शिवसैनिक इच्छुक हैं. उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी रहने पर भी तीनों प्रमुख दल शिवसेना उबाठा, कांग्रेस और राकांपा शरद पवार सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसी बैठकें और साक्षात्कार ले रहे हैं.
* विधानसभा निहाय इच्छुकों के नाम इस प्रकार हैं-
– तिवसा से
श्याम देशमुख,
प्रवीण अडसपुरे, संचालक कृषि उत्पन्न बाजार समिति

– अमरावती से
प्रदीप बाजड
प्रवीण हरमकर
पंजाबराव तायवाडे

– दर्यापुर से
संजय गव्हाडे
विक्रम पारडे
गजानन लवटे
बबन विल्हेकर
एड. नलिनी थोटे
ज्योतिताई अवघड
अलकाताई पारडे
संजय पिंजरकर

– बडनेरा से
प्रीति बंड
धाने पाटिल
अनंत गुढे
सुनील खराटे
प्रशांत वानखडे
आशीष धर्माले
पराग गुडधे
सागर देशमुख

– धामणगांव से
अभिजीत ढेपे
प्रकाश मारोटकर
मनोज कडू

– मेलघाट से
दयाराम सोनी

– मोर्शी से
योगेश घारड
प्रफुल्ल भोजने
आसावरी देशमुख
उमेश शहाणे

– अचलपुर से
धीरज सातपुते
नरेंद्र पडोले
नरेंद्र फिसके
आशिष वाटाणे

Related Articles

Back to top button