अमरावती

मध्य रेल भुसावल विभाग में सबसे अधिक ‘मल्टिट्रैकिंग’

यात्रियों के सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम

अमरावती/ दि. १०-मध्य रेलवे ने बुनियादी सुविधाओं को और भी मजबूत करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है. ग्राहक और यात्रियों की सेवा सुविधा के लिए अथवा नई लाइन, विद्युतिकरण या दोहरीकरण आदि विविध उपाय योजना चलायी जा रही है. अप्रैल से अक्टूबर २०२२ में अब तक मध्य रेलवे ने १५८ किलोमीटर डबल लाइन, मल्टिट्रैकिंग का रिकार्ड पूरा किया है. १५८ किलोमीटर में नरखेड-कलंभा, जलगांव-सिरसोली, सिरसोली-माहेजी, माहेजी- पाचोरा तीसरी लाइन, भिगवण-वाशिंबे, अंकाई किला-मनमाड, राजेवाडी-जेजुरी-दौंड, काष्टी-बेलवंडी, वाल्हा-निरा, वर्धा-चितोडा, दूसरी कॉर्ड लाइन के दोहरीकरण का समावेश है. वर्ष २०२१-२२ में मध्य रेलवे ने कुल १७७.११ किमी की तत्कालीन सर्वोच्च बुनियादी सुविधा संवर्धन पूर्ण की. जिसमें नई लाइन ३१ किमी, दोहरीकरण ७४.७९ किमी, तीसरी, चौथी लाइन ५३३२ किमी, और पांचवी व छठवी मार्गिका १८ किलोमीटर यानी ९ किमी की प्रत्येक लाइन का समावेश है. तथा ३३९ रुट किमी का विद्युतिकरण पूरा किया गया है.

रेलवे नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य
क्षमता बढने से मध्य रेलवे को यातायात की समस्या का निवारण करने मदद होगी और ट्रेन का सुचारू संचलन होने मदद होगी. सुरक्षा तथा यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रीत कर रेलवे की बुनियादी सुविधाओं को चेतना देने तथा रेलवे का नेटवर्क भविष्य के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा है.
अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, भुसावल, मध्य रेलवे

Related Articles

Back to top button