अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन चुनावों में निर्दलियों की अधिकांश डिपॉजिट जब्त

पिछली बार रहा था अपवाद

* अमरावती लोकसभा में इस बार भी 24 हैं मैदान में
अमरावती/ दि. 18– इस देश में चुनाव लडने का शौक अनेक को रहता आया है. कोई भी इलेक्शन हो, निर्दलीय चुनाव लडने तत्पर दिखाई देते हैं. इस बार भी 37 प्रत्याशियों में दो दर्जन निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. जबकि पिछले तीन चुनाव में कुल मिलाकर 35 प्रत्याशी अपक्ष रूप से मैदान में आए थे और इन उम्मीदवारों ने 547490 वोट प्राप्त किए थे. पिछली बार अपक्ष ने बाजी मार ली थी.

* 1-2 छोड सभी की डिपॉजिट जब्त
चुनाव में उम्मीदवारी न मिलने से निर्दलीय रूप से कई लोग चुनाव लडते है. पिछले कुछ चुनावों पर ध्यान दें तो स्पष्ट है कि 1-2 अपवाद छोडकर सभी अपक्ष प्रत्याशियों द्बारा भरी गई डिपॉजिट राशि जब्त हुई है. बावजूद निर्दलीय चुनाव लडने का शौक कम नहीं हुआ है. इस बार 24 निर्दलीय होने से अमरावती मेें 3 बैलेट यूनिट लगनेवाले हैं.

* सबसे कम वोट मानकर को
2019 के चुनाव में राजू मानकर को 489 वोट प्राप्त हुए थे. यहां पिछले तीन चुनाव में प्रत्याशी को मिले सबसे कम वोट है. इसी चुनाव में ज्ञानेश्वर मानकर को 676 और विश्वनाथ जामनेकर को 680 वोट मिले थे.

* राणा को सर्वाधिक वोट
2019 के चुनाव में अपक्ष प्रत्याशी नवनीत राणा ने 510947 वोट हासिल किए थे. यह किसी निर्दलीय प्रत्याशी को प्राप्त सर्वाधिक वोट माने गये. 2009 के चुनाव में अपक्ष प्रत्याशी डॉ. राजीव जामठे ने 64438 वोट हासिल किए थे.

* आंकडों पर एक नजर
चुनाव           निर्दलीय         प्राप्त वोट         प्रतिशत
2009              02             102530         13.99
2014              09             39610           3.95
2019              15             547490         49.21

 

Related Articles

Back to top button