बोर्डी के अधिकांश पदाधिकारी प्रहार में शामिल
बच्चू कडू के नेतृत्व पर जताया भरोसा

परतवाडा/दि.13-विधान सभा की पृष्ठभूमि पर प्रहार में हो रहे विविध पार्टियों का प्रवेश महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. बुधवार 11 सितंबर को स्थानीय कुरल पूर्णा प्रहार के मुख्य कार्यालय में विधायक तथा दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष बच्चू कडू की अध्यक्षता में बोर्डी के अधिकांश पदाधिकारियों ने प्रहार जनशक्ति में प्रवेश किया. बोर्डी के ग्रामपंचायत सदस्य योगेश गाठे, अलीम अनवर बेग, साहेबराव मेहेकर, ऋषिकेश पवार, सागर मेहकर, उमेश गाठे, ओम दाभाडे, आशीष दाभाडे, प्रशांत दाभाडे, अमर दाभाडे, तेजस दाभाडे, रितेश गावंडे, गौतम गावंडे, कुष्टा के अमोल कुकटकर, प्रमोद खारकर, कुलदीप येवतकर आदि ने प्रहार जनशक्ति में प्रवेश किया. इस अवसर पर बच्चू कडू ने प्रहार के दुपट्टे देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक नितिन आगे, संतोष चव्हाण, संदीप बरडे, मंगेश हुड, अरविंद शहाणे, दिलीप गाठे, सरपंच ज्ञानेश्वर जावरकर, नायगांव के सरपंच प्रमोद भोसले, चमक के सरपंच योगेश भोसले प्रमुखता से उपस्थित थे.