जिले की अधिकांश स्कूलों में दिव्यांग छात्रों के लिए रैम्प नहीं
केवल 148 स्कूलोें में की गई सुविधा
अमरावती/दि.21-जिले की 148 सरकारी और निजी स्कूलों में रैम्प नहीं होने से दिव्यांग छात्रों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. तथा कई स्कूलों में रैप केवल दिखावा है. उनमें से अधिकांश की हालत खराब है तो कुछ केवल नाम के लिए है. जिससे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को स्कूल की कक्षा में प्रवेश करने के लिए परेशानी हो रही है.
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 2 हजार 861 नगरपालिका, निजी और जिला परिषद स्कूल हैं. इन स्कूलों में 6 हजार से अधिक दिव्यांग छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है. इन छात्रों के लिए रैम्प उपलब्ध करना अनिवार्य है ताकि वे कक्षाओं तक पहुंच सके. इसके बावजूद कई स्कूलों ने इसके गंभीरता से नहीं लिया है.
यहां तक कि कई स्कूलों में जर्जर और खतरनाक रैम्पों की भी मरम्मत तक नहीं की गई है. परिणामस्वरूप रैम्प की कमी के कारण छात्रों को हर दिन स्कूल की सीढियां चढने का संघर्ष करना पडता है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति सहित शिक्षा विभाग भी समान रूप से जिम्मेदार है.
* दिव्यांग छात्रों की संख्या
अमरावती(नगरपालिका) 1117
अमरावती तहसील 365
अचलपुर 570
अजनगांव 404
भातकुली 213
चांदूर बाजार 428
चांदूर रेलवे 302
चिखलदरा 429
दर्यापुर 560
धारणी 281
धामणगांव 257
नांदगांव 332
मोर्शी 420
तिवसा 354
वरुड 518
कुल 6549
* स्कूलों में रैम्प का ब्योरा
विभाग स्कूल रैंप है रैंप नहीं
शिक्षा विभाग 2 01 01
समाज कल्याण 07 07 00
स.क. निजी 27 23 04
निजी अनुदानित 06 03 03
आदिवासी कल्याण 22 19 03
आ.क. निजी 33 25 08
जिला परिषद 1576 1547 29
मनपा स्कूल 63 58 05
नप स्कूल 95 91 04
निजी अनुदानित 62 52 10
अर्ध-अनुदानित 42 39 03
स्व.अनुदानित 285 285 45
मिलिट्री स्कूल 01 01 00
निजी स्कूल 626 593 33
वीजेएनटी 14 14 00
कुल 2861 2713 148