दस वर्ष की तुलना में इस बार सर्वाधिक जप्ती की कार्रवाई
बडे पैमाने पर आरोपियों की हो रही गिरफ्तारी

* शराब सहित मादक पदार्थों की भी खेप पकडी जा रही
* गौवंश तस्करी पर भी कसी जा रही नकेल
* सीपी डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में शहर पुलिस मुस्तैद
अमरावती/दि.2- वर्ष 2011 से 2020 इन दस वर्षों की तुलना में जारी वर्ष 2021 के दौरान नवंबर माह के अंत तक शहर में चोरी-छीपे चलनेवाले अवैध शराब, वरली मटका, गांजे व मादक पदार्थों के व्यवसाय पर सर्वाधिक छापामार कार्रवाई हुई है. जिसमें बडे पैमाने पर माल जप्ती की कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा पुलिस आयुक्तालय की कमान संभालने के साथ ही शहर पुलिस जबर्दस्त ढंग से मुस्तैद हो गई है तथा इस दौरान पहली बार मेफिड्रोन यानी एमडी ड्रग्ज को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं इस दौरान अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के साथ-साथ गौवंश तस्करी पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया गया.
वर्ष 2021 में नवंबर माह के अंत तक जुआ प्रतिबंधात्मक कानून के अंतर्गत कुल 443 मामले दर्ज किये गये. जिनमें 1 हजार 254 आरोपियों को गिरफ्तार कर 46 लाख 35 हजार 524 रूपयों का जुआ साहित्य बरामद किया गया. इसी तरह अवैध शराब को लेकर 1 हजार 193 केस दर्ज किये गये. जिनमें 1 हजार 312 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 1 करोड 88 लाख 62 हजार 432 रूपयों की अवैध शराब व अन्य साहित्य की बरामदगी हुई. वहीं गांजा बिक्री व तस्करी के मामले में 9 केस दर्ज करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 58 लाख 48 हजार 290 रूपये मूल्य का गांजा व अन्य साहित्य पकडा गया.
इसी तरह अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थापना से लेकर अब तक पहली बार एमडी ड्रग्ज की तस्करी करनेवाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 83 हजार रूपये मूल्य की 16 ग्राम 530 मिली ड्रग्ज की खेप बरामद करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में कूल 8 लाख 94 हजार रूपयों की माल बरामदगी हुई. इसके अलावा कोविड संक्रमण काल के दौरान रेमडेसिविर नामक इंजेक्शन की तस्करी होने के संदर्भ में जानकारी प्राप्त होते ही गोपनीय ढंग से काम करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की तस्करी करनेवाले आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की गई.
वहीं गौवंश तस्करी रोकने के उद्देश्य से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वर्ष 2021 मेें 17 मामले दर्ज करते हुए गौवंश तस्करी करनेवाले 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 45 लाख 58 हजार रूपये मूल्य के गौवंश जानवर बरामद किये गये. इसके साथ ही गौवंश तस्करी व गौवंश कटाई को लेकर समय-समय पर कानूनी कार्रवाई की गई.
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की कमान संभालते ही साफ कर दिया था कि, वे अमरावती शहर को अपराध मुक्त करेंगे और यहां पर कानून व व्यवस्था का राज होगा. ऐसे में शहर पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. साथ ही थाना पुलिस के अलावा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपना एक विशेष पथक भी बनाया है, जो अपराध शाखा व थाना पुलिस के साथ मिलकर एक के बाद एक कार्रवाईयों को अंजाम दे रहा है.