अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक युवा मतदाता
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नए 18 मतदान केंद्र
* इनमें बडनेरा और अमरावती में प्रत्येकी 8 और मेलघाट में 2 केंद्र बढाए गए
* आगामी 20 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने और नाम दुरुस्ती का काम चलेगा
* जिलाधिकारी ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि. 7 – आगामी विधानसभा चुनाव निमित्त केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी से जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंगलवार 6 अगस्त को प्रारुप मतदाता सूची घोषित की गई. इस बाबत आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने पत्रकार परिषद लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी 30 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर जिन लोगों को मतदाता सूची में अपने नाम शामिल करना है और नाम की दुरुस्ती के साथ अपने नाम अन्य मतदान केंद्र पर स्थलांतरीत करना वे इस माह में चार दिन चलनेवाले अभियान में फॉर्म भरकर कर सकते है. इस प्रारुप मतदाता सूची में कुल 55 हजार 565 मतदाता बढे है. कुल मतदाताओं में सर्वाधिक युवा मतदाता अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. लोकसभा चुनाव में कुछ मतदान केंद्रो पर हुई भीड को देखते हुए विधानसभा चुनाव में 18 नए मतदान केंद्र किए गए है. अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येकी 8 और मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में 2 नए मतदान केंद्र किए गए है.
जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार ने पत्रकार परिषद में बताया कि, इस प्रारुप मतदाता सूची के मुताबिक जिले में इस समय 24 लाख 54 हजार 848 मतदाता है. लोकसभा चुनाव की तुलना में अब 55 हजार 865 मतदाताओं की संख्या बढ गई है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम आवश्यक गतिविधियां पूर्ण की जा रही है. एक भी पात्र मतदाता न छुटने के मकसद से निर्वाचन आयोग प्रयासरत है. इसलिए जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनर्रिक्षण का कार्यक्रम भी चलाया गया है. साथ ही मतदाता पंजीयन हेतु जिले के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में विशेष शिविर भी आयोजित किए गए. जिनमें नामो की दुरुस्ती सहित नए मतदाताओं का पंजीयन भी किया गया. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, 6 अगस्त को प्रारुप मतदाता सूची घोषित करने के बाद इस सूची पर 20 अगस्त तक आपत्ति और आक्षेप दर्ज कराए जा सकेंगे. जिस पर 29 अगस्त तक सुनवाई पूरी कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी, ऐसा भी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया.
* 10-11 और 17-18 अगस्त को विशेष अभियान
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, मतदाता सूची में जिन्हें अपने नाम शामिल करना है और नाम में दुरुस्ती के साथ दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थलांतरित करना है, इसके लिए 6 से 20 अगस्त की कालावधि रहेगी. इस कालावधि के दौरान आगामी 10 और 11 अगस्त तथा 17 व 18 अगस्त को विशेष अभियान आयोजित किया गया है. इस दिन सभी मतदान केंद्रो पर सभी मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगे. साथ ही मतदाता पंजीयन के लिए विशेष शिविर की व्यवस्था की जाएगी. मतदाताओं को इसका लाभ लेने कहा गया है.
* नाम दुरुस्ती के लिए नमूना 8 और मृत व्यक्ति का नाम हटाने नमूना 7 फॉर्म भरें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसी शिकायत प्राप्त न होने के लिए अभी से सभी ने मतदाता सूची में अपना नाम है अथवा नहीं यह देख लेना चाहिए. इसके अलावा मतदाता सूची में नाम की दुरुस्ती आवश्यक हो तो नमूना 8 और घर के किसी व्यक्ति का विवाह होने के बाद वह बाहरगांव चला गया हो अथवा किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई होगी तो घर के सदस्यों को नमूना 7 का आवेदन मतदाता सूची से नाम निकालने के लिए प्रस्तुत करते आ सकेगा.
* सबसे ज्यादा युवा मतदाता अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में
प्रारुप मतदाता सूची के मुताबिक 18 से 19 वर्ष की आयु के सर्वाधिक 4761 युवा मतदाता अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. इसके अलावा दर्यापुर में 3866, अचलपुर 3831, धामणगांव रेलवे 3778, मेलघाट 3318, मोर्शी 3230, बडनेरा 3208 और सबसे कम तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2696 युवा मतदाता है. यदि आंकडों पर नजर डाले तो 18 से 29 वर्ष आयु के मतदाताओं पर नजर डाले तो सर्वाधिक 63468 मतदाता मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में है. इसके अलावा अमरावती में 62541, धामणगांव रेलवे 55373, दर्यापुर 55370, बडनेरा 55094, अचलपुर 51131, तिवसा 48993 और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस आयु के मतदाताओं की संख्या 48916 है.
* 100 से 120 वर्ष की आयु के 1365 मतदाता
अमरावती जिले में आनेवाले 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 100 से 120 वर्ष की आयु के कुल 1365 मतदाता है. इनमें 100 से 109 वर्ष की आयु के 1356 और 110 से 120 वर्ष की आयु के कुल 9 मतदाता है. इनमें 120 वर्ष की आयु का एक मतदाता अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. 90 से 99 वर्ष की आयु के कुल 13681 मतदाता है. इनमें सर्वाधिक 2385 बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में है और सबसे कम 1199 मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है.
* मतदाता सूची ऑनलाईन उपलब्ध
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, मतदाताओं को अपने नाम और मतदान केंद्र देखने के लिए सूची ऑनलाईन उपलब्ध है. साथ ही ऑनलाईन मतदाता पंजीयन भी किया जा सकता है. इसके लिए VHA अथवा voter.eci.gov.in पोर्टल पर अपना नाम पंजीकृत करते आ सकेगा. मतदाता अपने मतदान केंद्र को भी देख सकते है.