अमरावतीमुख्य समाचार

विश्व कल्याण व कोविड मुक्ति के लिए मां अंबा की महाआरती

अग्रवाल सोशल मंच, अग्रवाल महिला मंडल व सखी मंच का आयोजन

अमरावती/दि.4- स्थानीय अग्रवाल सोशल मंच, अग्रवाल महिला मंडल व सखी मंच द्वारा नये वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में देश सहित दुनिया के कल्याण हेतु तथा दुनियाभर में फैली कोविड की महामारी से मुक्ति हेतु अंबादेवी मंदिर में महाआरती की गई. इस अवसर पर अग्रवाल सोशल मंच के अध्यक्ष संजय नांगलिया, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी, सचिव मंजु मालेगांवकर तथा सखी मंची की सचिव राधिका गोयनका ने सभी उपस्थित समाजबंधुओें को नववर्ष की हार्दीक शुभकामनाएं दी और सभी समाज बंधुओं ने एक साथ मिलकर मां अंबादेवी की महाआरती की. इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष देवेेंद्र अग्रवाल, अनिल नरेडी, प्रकाश केडिया, सतीश गोयनका, कैलाश ककरानिया, पवन चुडीवाला, विजय अग्रवाल, गोपाल तुलशान, मोहन नांगलिया, प्रवीण अग्रवाल, संकेत गोयनका, राहुल नांगलिया, मालेगांवकर, सुनील अग्रवाल, उर्मिला नरेडी, सुधा अग्रवाल, किरण गोयनका, ममता गोयनका, कमला गोयनका, मिनल भूत, शोभा खंडेलवाल, सावित्री जालान, वर्षा जालान, संध्या चुडीवाला, अनिता अग्रवाल, मंजु चुडीवाला, सुनीता अग्रवाल, गायत्री बगडिया, शिल्पा दवे, मीना अग्रवाल, विनिला गोयनका, अर्चना अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, शारदा गोयनका आदि ने इस महाआरती में हिस्सा लिया.

Back to top button