अमरावती/दि.5 – भातकुली तहसील के खोलापुर में कुलर का करंट लगने के कारण तीन वर्षीय बालिका और उसकी मां की मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना कल सोमवार की दोपहर 1 बजे घटी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोलापुर के मस्जिद परिसर में सैय्यद आमेर के घर यह दुर्घटना हुई. उसकी पत्नी नर्गिस परवीन कपडे धो रही थी और तीन वर्षीय अलशिफा यह घर में खेल रही थी. इस समय कुलर में करंट फैला हुआ था. लोहे की रॉड को स्पर्श करते ही अलशिफा करंट से जा चिपकी, उसकी चिकपुकार सुनकर नर्गिस परवीन दौडी, उसे हटाने के चक्कर में खुद भी बिजली के करंट से जा चिपकी. इस दुर्घटना में दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु कर दी है.