अमरावतीमहाराष्ट्र

लटकते विद्युत प्रवाहित तार गिरने से मां-बेटा घायल

वितरण कंपनी के कर्मियों पर मामला दर्ज

शिरजगांव कसबा/दि.05– बिजली के पोल पर लटकते विद्युत प्रवाही तार अचानक गिरने से दुपहिया पर सवार मां और बेटे निचे गिरने गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस घटना के लिए जिम्मेदार वितरण कंपनी के संबंधित कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है. शिरजगांव थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत प्रवाही तार लटकते हुए काफी स्थानों पर दिखाई देते है. वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अनेक बार दुर्घटनाएं भी होती है. इसी तरह स्थानीय खालतिलपुरा निवासी संजय थेलकर की शिकायत के अनुसार 3 मार्च को सुबह उनका बेटा शिक्षिका के रूप में कार्यरत उनकी पत्नी को सर्फापुर की शाला में छोडने दुपहिया वाहन से जा रहा था. गजानन ठाकरे व प्रमोद घुलक्षे के खेत के समीत पहुंचते ही अचानक बिजली के खंबे पर लटकने वाला तार नीचे गिरने से संजय का बेटा व पत्नी निचे गिरकर गंभीर घायल हो गए. खबर मिलते ही संजय थेलकर ने मौके पर पहुंचकर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया और घटनास्थल के फोटो निकालकर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिरजगांव पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button