अमरावती

हादसे में मां व बेटा घायल

पिंपलखुटा बडी गांव में हादसा

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.12 – तहसील के पिंपलखुटा बडी से येवती के दरमियान गुरुवार के रात 8 बजे के करीब दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में मां, बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी शहर के सोलव बिल्डिंग के पीछे रहने वाले शुभम राउत व सविता अनिल राउत कुछ काम के सिलसिले में तिवसा गए थे. वहां से मोर्शी लौटते समय येवती से पिंपलखुटा बडी के दरमियान मोर्शी से तिवसा की ओर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी दुपहिया टकरा गई. तिवसा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा मध्यप्रदेश के हेरले गांव निवासी सिताराम युवनाते शराब की नशे में था. इस हादसे में सरिता अनिल राउत, शुभम अनिल राउत सहित दूसरे मोटरसाइकिल सवार सिताराम युवनाते भी घायल हो गया. घायलों को ग्रामवासियों की सहायता से इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अमरावती उपचार के लिए रेफर किया गया है.

Back to top button