अमरावतीमहाराष्ट्र

मां-बेटे को त्रिशुल मारकर किया घायल

दर्यापुर की घटना, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

दर्यापुर/दि.12– शहर के दीक्षाभूमि नगर में एक महिला और उसके बेटे को पत्थर और त्रिशुल से मारपीट कर घायल कर दिया गया. बेटा गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया.
घर के प्रांगण से जाने के कारण पर से दीक्षाभूमि नगर निवासी सुशिला लहानुजी तेलगोटे (55) नामक महिला के साथ विवाद कर पत्थर मारा. वह जबडे पर लगने से उसका एक दांत टूट गया. उसी समय उसका बेटा प्रशांत वहां पहुंचा तक आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर उसके सिर पर त्रिशुल मार दिया. सुशिला के हाथ पर त्रिशुल लगने से वह भी घायल हो गई. इस घटना के बाद वह दर्यापुर ुपुलिस स्टेशन पहुंची. शिकायत के मुताबिक वह गुरुवार को दोपहर में 5 बजे के दौरान मजदूरी लाने के लिए चंदा थोरात के साथ नंदा वानखडे के यहां पर गई. पैसे लेकर सागर लहुपंचांग के घर के सामने के चर्च के पास से वापिस लौट रही थी कि, सागर ने घर के प्रांगण से जाने के कारण महिला के साथ गालीगलौज की. यह जगह चर्च की है. ऐसा कहते ही सुशिला तेलगोटे को सागर ने पत्थर मारा. पत्थर लगते ही वह नीचे गिर पडी. पश्चात सागर ने घर में से लोहे का त्रिशुल निकाला और सुशिला के पीछे मारने के लिए दौडा. त्रिशुल रोकते समय वह जख्मी हो गई. मां के साथ मारपीट होते देख प्रशांत तेलगोटे मध्यस्थी करने गया, तब सागर ने उस पर त्रिशुल से वार कर घायल कर दिया. साथ ही अभिमान लघुपंचांग व अमोल लघुपंचांग ने भी मां-बेटे के साथ मारपीट की.

 

Back to top button