अमरावती

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत माता बाल आरोग्य शिविर

४१ गर्भवती माता की तथा १५९ लोगों की जनरल जांच की गई

अमरावती/दि. ७– आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत शहरी आरोग्य केन्द्र क्र.३ वनिता समाज, स्वास्थ्य विभाग, महानगरपालिका की ओर से ६ जनवरी को मायानगर में राष्ट्रीय शहरी आरोग्य अभियान अंतर्गत माता-बाल आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप मेें नगरसेवक सुनील काले, नगरसेविका सुमती ढोके उपस्थित थी. इस कार्यक्रम का नियोजन डॉ. मानसी मुरके की अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. वासंती कडू स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. मानसी मुरके वनिता समाज तथा बालरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा चौधरी , धनजंय भाकरे, डॉ, साजिद, नितीन बेदकर उपस्थित थे.
इस शिविर को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य सेविका और आशा वर्कर ने परिश्रम किया. इस शिविर में ४१ गर्भवती माता की जांच की गई तथा १०१ बालको सहित १५९ लोगों की जनरल जांच की गई. ४० की सीबीसी, थायराइड जांच की गई. ६१ लोेगों का कोविड टीकाकरण किया गया.

Related Articles

Back to top button