राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में मां-बेटी ने मारी बाजी
नांदेड में आयोजित स्पर्धा में हुई थी सहभागी
अमरावती/दि.22-केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन नांदेड के मार्गदर्शन में सप्तरंग सेवाभावी संस्था नांदेड की ओर से अखिल भारतीय नृत्य, गीत व सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन 14 से 16 अगस्त तक किया गया था. इस स्पर्धा में अमरावती की बेटी टीशा अडकने व सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में कार्यरत श्रेया अडकने ने बाजी मारी. महज 8 साल की टीशा ने फोक डान्स में मायनर, सब जूनियर, जूनियर इन कॅटेगिरी में से एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीशा की मां श्रेया अडकने ने टीशा के साथ द्विसमूह में तृतीय व समूह डान्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीशा पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती-2 की कक्षा तीसरीं की छात्रा है. दोनों मां-बेटी शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा नुपूर डान्स अकॅडमी के संचालक प्रकाश मेश्राम से ले रही है. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु मेश्राम सर, परिजनों एवं स्कूल के अध्यापकों को दिया.