अमरावतीमहाराष्ट्र

मातृ-पितृ व संस्कार दिन उत्साह से मनाया

छात्रों को संत साहित्य दिया भेंट

धामणगांव रेलवे/दि.17-जुना धामणगांव में संस्कार दिन का आयोजन किया गया. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का सहवास मिले आचार्य वेरूलकर गुरुजी ने संस्कार वर्तमान समय की व भूतकाल की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए तथा समाज के युवा व बालक संस्कारित हो इसके लिए संस्कार शिविर की शुरुआत कर हजारों युवाओं को संस्कारित किया. इसलिए उनका जन्मदिन संस्कार दिन के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर मुकुंदराव के. पवार शैक्षणिक संकुल, जुना धामणगाव वीर शिवबा वस्तीगृह के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरुदेव सुसंस्कार वर्ग की ओर से संस्कार दिन का आयोजन किया गया.
संस्कार दिन के आयोजन के लिए संस्था के सचिव शिवाजीराव पवार, समन्वयक प्रा. जया केने प्राचार्य मोहम्मद उज्जैन वाला उपप्राचार्य दीप्ती हांडे, सीबीएससी प्राचार्य सुशांत देवनाथ ने सहमति देकर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में ग्रामगीताचार्य हनुमंत ठाकरे, महेश धांदे, शुभम मोरे, हर्ष वाखेकर, हर्षल गावंडे, हर्षल पाटील, सागर नन्नावरे, काजल मून व शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के प्रतिमा पूजन से हुई. इसके पश्चात विद्यार्थियों ने संस्कार दिन व अपने गुरु के बारे में विचार व्यक्त कर गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर संस्कार वर्ग के छात्रों को विविध संतों के ग्रंथ, ग्रामगीता, भगवद्गीता, दासबोध, आदि संत साहित्य शिक्षकों के हाथों भेंट स्वरूप किए गए. माता-पिता ही गुरु है, ऐसा कहकर विद्यार्थियों ने मातृ-पितृ पूजन किया तथा सभी शिक्षकों को कुमकुम तिलक कर आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम में काजल मून, वैशाली धडके, माधुरी शेलोकार, प्रणिता शेंडे, पाटील, गोकुल काले, संजय मसराम ने विशेष सहयोग किया.

Back to top button