मां ने किडनी देकर बेटे को दिया जीवनदान
सुपर स्पेलालिटी में 36 वीं किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया सफल
अमरावती /दि. 26– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 36 वीं किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया शुक्रवार को सफल रुपसे पूर्ण की गई. तीन साल से किडनी की बीमारी से त्रस्त एक 36 वर्षीय मरीज को उसकी 58 वर्षीय मां ने किडनी दान की है.
बुलढाणा जिले के नांदुरा गांव निवासी प्रमोद वडोदे नामक युवक किडनी की बीमारी से त्रस्त था. इस कारण उस पर डायलिसिस उपचार शुरु था. युवावस्था में अपने बेटे की वेदना देखकर मां उषा वडोदे ने अपनी एक किडनी बेटे को दान करने का निर्णय लिया. महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया नि:शुल्क की गई. सुपर हॉस्पिटल के एमएस डॉ. अमोल नरोटे व ओएसबी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेफरोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. नयन काकडे, युरो सर्जन डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल घुले, डॉ. प्रतिक चिरडे, एनेस्थिशियन डॉ. रोहीत हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख, डॉ. जफर अली, डॉ. अंजू दामोदर, डॉ. सुनिता हिवसे ने यह शस्त्रक्रिया सफल की. इस अवसर पर परिचारिका अनिता तायडे, नीता कांडलकर, निलिमा तायडे, लता मोहता, कविता बेरड, अभिषेक निचत, विजय गवई, योगीश्री बडोले, रेखा विश्वकर्मा, वैभव भुरे, अनु वडे, नितिन मते, कशीश दामले, प्रतिमा रौराले, औषध विभाग के हेमंत बनसोड, श्रीधर ढेंगे, अमोल वाडेकर, पंकज पिहुलकर, गजानन मातकर, अविनाश राठोड, शिवा भोंगाले, ज्ञानेश लांजेवार, सागर गणोरकर, वैभव तरेकर, सुनिता ठाकुर ने भी शस्त्रक्रिया में विशेष सहयोग दिया. ऑपरेशन के बाद मां और बेटे की हालत में सुधार होता रहने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.