अमरावती

बहू के साथ विवाद के पश्चात सास ने लगाई फांसी

म्हाडा कॉलोनी की वारदात

*ससूर ने बहू के खिलाफ पुलिस थाने में दी शिकायत
अमरावती/ दि. 31- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के म्हाडा कॉलोनी में रहनेवाली पूजा प्रदीप श्रीराव नामक महिला ने बहू के साथ विवाद किया और इसके बाद खुद का फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना बीते गुरूवार 29 दिसंबर की दोपहर म्हाडा कॉलोनी में घटी. घटना के बाद पूजा के पति ने बहू के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस थाने में पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कल शुक्रवार के दिन पुलिस ने मृत पूजा की बहू को पुलिस थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था.
जानकारी के अनुसार म्हाडा कॉलोनी मेें पूजा प्रदीप श्रीराव उसके पति, बेटे, बहू के रहती थी. घर के उपरी माले पर पूजा और निचले माले पर बेटा बहू रहते थे. शिकायतकर्ता प्रदीप महादेव श्रीराव और उनकी पत्नी पूजा दोनों साथ में उपर रहते थे. शिकायत में आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह सास और बहू के बीच विवाद हुआ. इसके बाद सास पूजा श्रीराव ने घर में ही खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खोलापुरी गेट पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Back to top button