अमरावतीमहाराष्ट्र

डेढ साल की बच्ची को गोद मेें लेकर मां ने लगाई कुएं में छलांग

हिंगणघाट तहसील के फुक्टा गांव की घटना

वर्धा /दि.8– मूलत: यवतमाल जिला निवासी घुले परिवार की एक महिला ने अपनी डेढ वर्ष की बच्ची को गोद में लेकर कुंए में छलांग लगाते हुए कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों मां बेटी की मौत हो गई. यह घटना हिंगणघाट तहसील के फुकटा गांव में घटित हुई. जहां पर उक्त महिला अपने परिवार के साथ भेड बकरियों की चराई हेतु आयी थी.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल जिला निवासी धुले परिवार द्वारा भेडे संभालने का पीढीजात व्यवसाय किया जाता है और यह परिवार अपनी भेडों की चराई हेतु अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में घुमता रहा है. घटना वाले दिन घुले परिवार ने अपनी भेडों को चरने हेतु छोडा था. इस समय पत्नी घर पर थी और पति बाहर गया हुआ था. पति पिंटु घुले ने बाहर से लौटने पर भेडों के बारे में पूछा और पत्नी शशिकला को खेत में जाकर भेडों वापिस लाने हेतु कहा. जिससे शशिकला द्वारा इंकार किये जाने पर पिंटु घुले ने उससे मारपीट की. ऐसे में शशिकला अपनी डेढ वर्षीय बेटी कविता को गोद में लेकर घर से बाहर निकल गई और उसने पास के ही खेत में स्थित कुएं में अपनी बेटी सहित छलांग लगा दी. यह बात ध्यान में आते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौडभाग करते हुए मां बेटी को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी. पश्चात सूचना मिलने पर पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button