अमरावतीमहाराष्ट्र

मां ने की तीन साल की मासूम की हत्या

आरोपी मां और उसका प्रेमी धरा गया

खापरखेडा /दि. 6– प्रेमी को प्रेमिका की बेटी पसंद न होने से मां ने अपनी तीन वर्षीय मासूम की डंडे से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद गिरने से सिर पर चोट आने से बच्ची की मृत्यु होने की झूठी कहानी बनाई. लेकिन बच्ची के पिता को संदेह होने पर घटना का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सावनेर तहसील के खापरखेडा थाना क्षेत्र के नांदा ग्राम में हुई. मृतक बच्ची का नाम मानसी ताराचंद चामलाटे है. जबकि गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की मां और उसका प्रेमी मध्यप्रदेश निवासी राजपाल मालवीय (32) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक मानसी के माता-पिता मूल गोंदिया जिले के गोरेगांव के रहनेवाले है. मानसी की मां राजपाल के संपर्क में आई और उससे प्रेमसंबंध स्थापित हो गए. इन संबंधो के चलते मानसी की मां अपनी बेटी को छोडकर कुछ दिन पहले राजपाल के साथ नांदा में रहने आ गई. प्रेमी को प्रेमिका की बेटी पसंद नहीं होने से वह मानसी के सौंदर्य को लेकर उसे हमेशा चिढाता था. इस कारण मां के दिल में अपनी ही बेटी के प्रति द्वेष निर्माण हो गया. इस कारण मां ने 26 दिसंबर की सुबह मानसी के सिर पर डंडे से वार किया और उसे घर में बंद कर चली गई. शाम को वापस लौटने पर मानसी मृतावस्था में दिखाई दी. यह बात उसने राजपाल को बताई. राजपाल की बात पर वह मानसी को लेकर गोरेगांव चली गई. जहां के उसके अंतिम संस्कार के समय हत्या का पर्दाफाश हो गया. मानसी की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खापरखेड पुलिस ने उन्हें सावनेर की अदालत में पेश कर 6 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है.

* लाठी से मारने के बाद बताया चोट
पत्नी के छोडकर जाने से मानसी के पिता ताराचंद ने दूसरा विवाह किया था. मानसी की हत्या का मामला सामने आने के डर से मां उसे लेकर गोरगांव ताराचंद के पास चली गई थी. मानसी के सिर के बल गिरने और इससे उसकी मौत होने की बात ताराचंद को बताई. मानसी के सिर और शरीर पर मार और शरीर पर लगे दाग देखकर ताराचंद की दूसरी पत्नी को संदेह हुआ. अंतिम संस्कार के लिए इकठ्ठा हुए रिश्तेदारों ने भी संदेह व्यक्त किया. इस कारण ताराचंद और दूसरी पत्नी ने गोरेगांव पुलिस को सूचित किया और घटना का पर्दाफाश हुआ.

* दफनविधी के बाद पीएम
गोरेगांव पुलिस ने गोंदिया एसडीएम से अनुमति लेकर मानसी का शव जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम किया. प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त होते ही पुलिस ने मानसी मां और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. घटना की कबूली देते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच के लिए इस प्रकरण को खापरखेडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button