अमरावती

सडक किनारे डेढ माह के नवजात को छोडकर चली गई मां

ग्रामवासियों की सतर्कता से बची जान

अमरावती/दि29- धारणी के बैरागढ मार्ग पर शुक्रवार की शाम डेढ माह का नवजात अकेला दिखाई दिया. धारणी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस नवजात को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. काफी समय बाद उस नवजात की मां का पता लगाया गया. पुलिस ने संबंधित महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है और नवजात को केयरटेकर में रखा है. संबंधित महिला धारणी तहसील के रंगुबेली ग्राम निवासी बताई जाती है.

Back to top button