अमरावतीमुख्य समाचार

मदर मेरी का नावेना पर्व शुरु

अमरावती/दि.3- क्रिश्चियन समाज बंधुओं के आराध्य प्रभु ईसा मसीह की मां मदर मेरी का आगामी 8 सितंबर को जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय होलीक्रॉस परिसर स्थित मदर मेरी ग्रोटो (प्रतिमा) परिसर में आकर्षक साज सज्जा की जा रही है और मदर मेरी के जन्मोत्सव हेतु मनाये जाने वाले 9 दिवसीय ‘नावेना पर्व’ के तहत आज पांचवें दिन वेलांकनी प्रार्थना ग्रुप द्वारा यहां पर क्रिस्त गीत व भजन पेश करने के साथ ही आकर्षक सजावट की गई.

Back to top button