शहर में ‘माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित’ अभियान शुरु
नवरात्रोत्सव के दिनों में योजना की शुरुआत
अमरावती-/दि.27 स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में ‘माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित’ इस अभियान अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक महिला, माता, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच अभियान शुरु किया गया है. सुरक्षित व सुदृढ़ स्वास्थ्य के लिए समुपदेशन सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 26 सितंबर से 5 अक्तूबर दरमियान माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान द्वारा महिलाओं की जांच की गई है. नवरात्रोत्सव के दिनों में यह योजना चलाई जा रही है.
शहर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने के साथ ही वैद्यकीय अधिकारी, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा स्वयंसेविका व अंगणवाड़ी सेविकाओं की सहायता से इसके लिए कृति लेखाजोखा तैयार किया गया. महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु आवश्यक सभी टेस्ट व जांच इस समय किये जाएंगे. वहीं आवश्यकतानुसार प्रतिबंधात्मक व उपचारात्मकक सुविधा भी दी जाएगी.
इस अभियान द्वारा महिला व माताओं की वैद्यकीय अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी. हिमोग्लोबीन, शुगर की मात्रा, पेशाब की नियमित जांच की जाएगी. इसके साथ ही मेमोग्राफी, छाती का एक्सरे, 30 वर्ष से अधिक सभी महिलाओं की कर्क रोग स्क्रिनिंग, रक्तदाब स्क्रिनिंग,मधुमेह स्क्रिनिंग की जाएगी.माता व बालकों का टीकाकरण, सोनोग्राफी के साथ ही आवश्यकतानुसार औषधोपचार भी किया जाएगा. शहर के स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जानजागृति की जा रही है. प्रमुख रुप से गर्भवती माताओं को करीब के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में ले जाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है.
माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित अभियान की शहर में शुरुआत की गई है. 18 वर्ष से अधिक आयु उम्र की महिलाओं से अपने समीप के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य जांच करने का आवाहन वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने किया है.