अमरावती/दि. 12– आज यहां विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में 34वीं किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया पूर्ण की गई. रुग्ण शुभम दिलीप ठाकरे (28)वर्ष , मु.पो.टाकली बु., ता . नांदगाव खंडेश्वर, जि.अमरावती को उनकी माताजी अलका ने अपना एक मूत्रपिंड देकर पुत्र को नया जीवन दिया.
शुभम गत छह माह से किडनी की बीमारी से त्रस्त था. उसे डायलिसिस करना पडता था. पुत्र को हो रही तकलीफ देखकर मां अलका दिलीप ठाकरे(52) वर्ष ने अपनी एक किडनी उसे देकर नविन जीवन दिया.
* नि:शुल्क हुई शस्त्रक्रिया
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत शस्त्रक्रिया नि:शुल्क किए जाने की जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में यह प्रत्यारोपण हुआ. शस्त्रक्रिया नेफरोलॉजिस्ट डॉ.हितेश गुल्हाने,यूरो सर्जन डॉ.राहुल पोटोडे, डॉ.विक्रम देशमुख, डॉ.विशाल बाहेकर ,डॉ. राहुल घुले डॉ.प्रतीक चिरडे ,बधिरिकरण तज्ञ- डॉ.रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख,डॉ. जफर अली, डॉ. अंजू दामोदर, डॉ.सुनीता हिवसे आर एम ओ, किडनी ट्रान्सप्लांट कोऑर्डिनेटर डॉ. सोनाली चौधरी, समाजसेवा अधीक्षक (वैद्यकीय) शीतल बोंडे ने फाइल बनाने से लेकर अप्रुव्हल तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
* अधिसेविका का योगदान
अधीसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम के निर्देश पर इंचार्ज सिस्टर अनिता तायडे, संगीता आष्टेकर, सरला राऊत, निता कांडलकर, निलिमा तायडे, लता मोहता, कविता बेरड, अभिषेक नीचत,अनिता खोब्रागडे, योगिश्री पडोले, रेखा विश्वकर्मा, वैभव भुरे, अनु वडे, नितीन मते, कशिश दामले, प्रतिमा रौराले औषध विभागामधील हेमंत बनसोड, अंजली दहात, श्रीधर ढेंगे, अमोल वाडेकर,पंकज पिहुलकर, गजनान मातकर, अविनाश राठोड, शिवा भोंगाले, ज्ञानेश लांजेवार, सागर गणोरकर,वैभव तरेकर,सुनीता ठाकूर,पाटील, दिपटे, गजू,प्रशांत,निलेश आत्राम, आदि का किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिय में विशेष सहकार्य रहा.