अमरावती

मां ने किडनी देकर बचाई बेटे की जान

सुपर स्पेशालिटी में सफल किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया

अमरावती /दि. 5-किडनी रोग से त्रस्त बेटे को अपनी किडनी देकर मां ने जान बचाई. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की सफल शस्त्रक्रिया की गई. जिसमें जिलाधिकारी पवनीत कौर ने उपस्थित रहकर युवक से संवाद साधकर शुभकामना दी. इस अवसर पर डॉ. श्रीकांत महल्ले, मंगेश मेंढे उपस्थित थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल खराटे नामक युवक बुलढाणा जिले के शेगांव का रहनेवाला है और उसकी उम्र 36 साल है. वह किडनी रोग से त्रस्त था. उसे डॉक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपन की सलाह दी.जिसमें उसकी मां रत्नमाला खराटे ने अपने बेेटे को किडनी देने का निर्णय लिया. किडनी प्रत्यारोपण सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में करने का निर्णय लिया गया.
नेफ्रालॉजिस्ट डॉ. निखिल बडनेरकर के मार्गदर्शन में किडनी प्रत्यारोपण किया गया. डॉ. संजय कोलते, डॉ. राहुल पडोले, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल धुले, डॉ. प्रणीत घोडमारे, डॉ. पोर्णिमा वानखडे, डॉ. बालकृष्ण बाघवाले की टीम ने सफल किडनी का प्रत्यारोपण किया. लगभग 14 घंटे तक शस्त्रक्रिया चली. जिसमें जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवने ने सहकार्य किया. कोरोना काल के पश्चात अस्पताल में यह 14 वीं सफल शस्त्रक्रिया है. अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम के साथ उपचार की सेवा भी उपलब्ध है. जरूरतमंद इन सुविधाओं का लाभ ले, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया.

 

Back to top button