अमरावतीमहाराष्ट्र

बिछडे शावक के लिए मां की 24 घंटे से तलाश

वनविभाग के दल का पूरी रात सर्चिंग

वरुड /दि. 8– तहसील के वघाड शिवार के महादेव जवादे के खेत में 15 से 20 दिन का एक शावक शनिवार को सुबह 9 बजे के दौरान पकड लिया गया था. शावक की तलाश में मादा तेंदूआ आने की संभावना को ध्यान में रख वनविभाग ने रविवार को सुबह तक खोज अभियान चलाया. सुबह अमरावती वनविभाग का रेस्क्यू दल भी आ पहुंचा. पूरा दिन खोज जारी थी. लेकिन मादा तेंदूआ परिसर में दिखाई नहीं दिया. इस दौरान तेंदूएं का यह शावक वनपरिक्षेत्र कार्यालय में देखरेख में रखा गया है.
तहसील के हातुर्णा के समीप वघाल शिवार में महादेव जवादे के खेत गेंहू की लहलहाती फसलों के बीच तेंदूएं के 15 से 20 दिन पूर्व जन्मे शावक को शनिवार सुबह 9 बजे देखा गया. नागरिको ने उसे एक कैरेट के निचे रख सरपंच शिवाजी ठाकरे के जरिए वनविभाग को जानकारी दी. वनविभाग ने पिंजरे में इस शावक को रखा और वनपरिक्षेत्र कार्यालय ले आए. शनिवार को सुबह से तथा रविवार की शाम तक अमरावती वनविभाग के रेस्क्यू दल के वनपाल अमोल गावनेर, सुरेश मनगटे, वन कर्मचारी सूरज भांबूरकर, अक्षय चांबटकर तथा वनपरिक्षेत्र अधिकारी पुष्पलता बेंडे, वनपाल धनंजय भटकर, वनरक्षक मंगेश जंगले, दिनेश वाघाडे, प्रतिक चवरे, दिलीप वाघमारे, चालक आकाश मानकर, एनजीओ किरण ढेवले आदि के दल ने मादा तेंदूएं की खोज करने के लिए संपूर्ण परिसर में सर्चिंग किया. लेकिन तेंदूएं का कहीं पता नहीं चला. वनविभाग का दल उसकी तलाश में परिसर में डेरा जमाएं बैठा है.

 

Related Articles

Back to top button