अमरावती

राधाकृष्ण मंदिर में मां शारदा की स्थापना

विधिविधान से पूजा अर्चना कर माता को ओढाई चुनरी

माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन
अमरावती दि.8- हर साल की तरह इस साल भी माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों द्बारा स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में मां शारदा की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापना की गई और मां शारदा को चुनरी ओढाई गई. इस अवसर पर सभी सखियों ने भजन गाकर मां को चुनरी ओढाई और उनका आशिर्वाद लिया. कोरोना महामारी के चलते गत 2 वर्षों से यह आयोजन सीमित रुप में दिया गया. किंतु इस साल कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात मां शारदा की स्थापना एवं पूजा अर्चना का यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. महिला मंडल की सखियों में भी आयोजन को लेकर उत्साह दिखाई दिया. सभी सखियों ने आकर्षक तथा क्रिम रंग की साडियों का परिधान कर कार्यस्थल पर पहुंची. महिलाओं ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर मां का गुणवान किया. पंडित संजय ने मंत्रोच्चार के साथ मां की स्थापना की. उसके पश्चात उपस्थित महिलाओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया.
इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्षा कृष्णा राठी, विदर्भ प्रदेश कोषाध्यक्षा सरिता सोनी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण मुंधडा, पुष्पा राठी, रेखा भुतडा, संगीता टवानी, जागृति मुंधडा, नीता मुुंधडा, पूर्व अध्यक्षा चमक अटल, सुनीता राठी, अमृता लाहोटी, राधिका बागडी, रत्ना बंग, सुनीता करवा, सुरेखा राठी, रेखा हेडा, शोभा हेडा, सुषमा करवा, कंचन झंवर, पूजा राठी, राधा काकानी, संगीता लढ्ढा, जिला सचिव सरला जाजू, संगीता मालानी, विद्या करवा, प्रतीभा मुंधडा, प्रीति मालानी, पूजा लाहोटी, मंजू करवा, पूर्व अध्यक्षा, उर्मिला कलंत्री, शशी मुंधडा, शिला सोमानी आदि महिलाएं उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन किरण मुंधडा ने किया तथा आभार पुष्पा राठी ने माना.

Related Articles

Back to top button