अमरावती

नदी में बही स्कार्पियो में वरुड तहसील के मां-बेटे की मौत

बुधवार की रात हुआ अंतिम संस्कार

वरुड /दि.15- विगत कुछ दिनों से विदर्भ में मुसलाधार बारिश बरस रही है. इस बारिश मेें नागपुर जिले के सावनेर तहसील के नांदागोमुख स्थित बामनमारी नदी को बाढ आ थी. जिसमेें एक स्कार्पियो बह गई थी. स्कार्पियो में 6 यात्री सवार थे. जिन्हें युद्धस्तर पर खोज कर 5 यात्रियों की लाशें पानी से बाहर निकालने में बचाव पथक सफल हुआ. इनमें से 2 लाशें वरुड तहसील के तिवसा घाट निवासी मां-बेटे की है. बुधवार को दोनों के शव तिवसा घाट में लाये गये. जहां उन पर बुधवार की देर रात 11 बजे अंतिम संस्कार किया गया.
मंगलवार 12 जुलाई को बामनमारी नदी में बाढ आने से यह घटना घटी. दोपहर 2 बजे जब पुल पर से पानी बह रहा था. उसके बावजूद भी चालक ने स्कार्पियो कार को पुल पर से ले जाने का साहस दिखाया. लेकिन नदी के पानी का बहाव अधिक रहने से कार नदी में गिरकर बह गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा बचाव पथक मौके पर पहुंची. युद्धस्तर पर मदद कार्य शुरु किया गया. बाढ के पानी में बही कार पुल से कुछ दूरी पर फंसी हुई मिली. कार में कुल 6 यात्री थे. इनमें से 5 यात्रियों के शव बरामद हुए है, तो एक की तलाश जारी है. इन 5 मृतकों में वरुड तहसील के तिवसा घाट निवासी रोशनी नरेंद्र चौकीकर (32), दर्श नरेंद्र चौकीकर (10) इन मां-बेटों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button