अमरावती

मां को मारने वाले पिता की हत्या

नागपुर की सनसनीखेज घटना

* आरोपी बेटे को 23 मई तक पुलिस कस्टडी
नागपुर/ दि.21 – गालिगलौज कर मां को मारने वाले पिता का सिर बेटे ने दीवार पर पटकपटककर पिता को मार डाला. यह सनसनीखेज घटना सावनेर के सद्भावना नगर के डब्ल्यूसीएल कॉलोनी में घटी. घनश्याम चुन्नीलाल तिलेकर (47) यह मृतक का नाम है. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने हालही में कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है.
वेकोली में कार्यरत घनश्याम को शराब पीने की लत थी. शराब पीने के बाद वह हमेशा पत्नी बिनता व बेटे को गालियां देकर पीटता था. दो दिन पूर्व पत्नी की बेदम पीटाई कर घर का मंदिर भी फोड डाला, जिसपर गुस्से में आये बेटे ने लाठी से पीटा, इतना ही नहीं तो घनश्याम का सिर पकडकर दीवार पर दे मारा. इसके बाद घनश्याम को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया, परंतु इलाज के दौरान घनश्याम की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सावनेर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक निशांत फुलेकर अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, उसे 23 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत ने दिये है.

 

Back to top button