
* घरबार सेवा श्री एकवीरा श्याम परिवार
अमरावती/ दि. 2 – हमालपुरा के श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्र उपलक्ष्य कल गुरूवार 3 अप्रैल की शाम 7 बजे से माता का जगराता का आयोजन रखा गया है. जिसमें अमरावती के अपने शानदार जसगायक दीपक उपाध्याय, अमोल तिवलकर, आकाश गुप्ता और उनकी संगीत मंडली प्रस्तुति देगी. दरबार सेवा श्री एकवीरा श्याम परिवार दे रहा हैं. सुभाष नत्थुलाल साहू और तपीश रामबिलास खंडेलवाल ने कहा कि आयोजन करनेवाली माता और करानेवाली भी माता है. सभी से हमालपुरा के इस जगराता में सहभागी होने का अनुरोध किया गया है.