अमरावती

मां का हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार

गांव के पास ही छिपा हुआ था

अमरावती/दि.3 – वरुड तहसील के सावंगा में पारिवारिक विवाद के चलते मंजूर शाह मस्तान शाह (39) ने विगत शुक्रवार को अपनी 70 वर्षीय मां रजीया बी की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए गांव के पास एक सुनसान स्थान पर जाकर छिप गया था. जिसे शनिवार की सुबह बेनोडा पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक सावंगा गांव निवासी रजीया बी मस्तान शाह और उसके बेटे मंजूर शाह के बीच शुक्रवार की रात 12 बजे किसी पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते मंजूर शहा ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड और पत्थर से रजीया बी के सिर पर वार किया था. जिससे रजीया बी की मौके पर ही मौत हो गई थी. रजीया बी को मौत के घाट उतारने के बाद मंजूर शाह अपने घर से भाग गा था. वहीं शनिवार की सुबह रजीया बी की हत्या का मामला सामने आते ही बेनोडा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इसी दौरान पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि, बेनोडा गांव से 10 किमी की दूरी पर मंजूर शाह छिपा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाकर मंजूर शाह को अपनी हिरासत में लिया. जिससे पुलिस द्बारा पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button