अमरावतीमुख्य समाचार

नवरात्रि में तिरंगा महल में होगी माता की प्राणप्रतिष्ठा

मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.21-स्थानीय विद्यापीठ चौक, तपोवन का मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल इस वर्ष 22 वर्ष में पर्दापण कर रहा है. इस वर्ष मंडल में देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने निमित्त की झांकी (तिरंगा महल) के रुप में साकार की गई है. वहीं देवी की स्थापना के दिन 26 सितंबर की शाम 6 बजे ढोल ताशे के निनाद में बियाणी चौक से भव्य शोभायात्रा निकालकर विद्यापीठ चौक में स्थापित किए गए तिरंगा महल में माता की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी.
9 दिवसीय उत्सव के सामाजिक उपक्रम अंतर्गत 2 अक्तूबर को भव्य रक्तदान शिविर,परिसर में साफ सफाई अभियान, आधार कार्ड मतदान कार्ड को लिंक करना, भजन संध्या, गोंधल, हर रोज दोपहर महिला बहनों के भजन, गरबा स्पर्धा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सत्कार व महाप्रसाद आदि अनेक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
उत्सव को सफल बनाने हेतु दुर्गोत्सव मंडल की कार्यकारिणी के कार्याध्यक्ष-कैलास गिरोलकर, मुख्य सलाहकार- सुधीर सूर्यवंशी, शिवसेना संपर्क प्रमुख अमरावती अध्यक्ष- प्रवीण अलसपुरे, सरपंच, उपाध्यक्ष- मंगेश चौधरी, सचिव- मंगेश हजारे, उपसचिव- विनोद चव्हाण, कोषाध्यक्ष चैतन्य वर्मा, उपकोषाध्यक्ष- मुन्ना भार्गव, मुख्य कार्यवाहक-मोहन क्षिरसागर,विभाग प्रमुख शिवसेना,पूर्व नगरसेविका स्वाती निस्ताने, प्रतिक डुकरे, अमित चुंबडे, शुभम पाटील, शाखा प्रमुख शैलेन्द्र डहाके, उपशाखा प्रमुख प्रशांत काले, ज्येष्ठ शिवसैनिक दीपक भोनखडे, संजय बुंदेले, उमेश गोगटे, राजु चातरकर, संतोष मोरे, पवन इंगोले, मिलिंद बारबुद्धे, छोटु इंगोले, संजय तिजारे, जीवन मेश्राम, नागेश वानखडे, आदित्य बोंडे, दीपक काले, प्रफुल्ल भुसारी, प्रसाद वानखडे, प्रथमेश अढाऊ, देवानंद उसरे, वामन धारणे, निखिल सावसाखे, रोहीत ठाकुर, दिनेश ढगे, विजय दुर्गे, प्रशांत कुलमेथे, पांडुरंग चावरे, अंकुश वाघमारे, मोबीन शहा, अतुल वैद्य, नासिर खान, बबलु मेश्राम, कमलेश मेश्राम सहित अनेक शिवसैनिक व पदाधिकारी प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button