अमरावती/दि.8 – लॉकडाउन के चलते भुखमरी होते समय सलून दुकानदार को 3 हजार रुपए का जुर्माना देने से सलून दुकानदार विक्की आजनकर ने अपनी मां के जेवरात गिरवी रखकर जुर्माने की रकम अदा की. चांदूर बाजार नगर परिषद के अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, इस मांग का निवेदन विक्की आजनकर ने जिलाधिकारी को दिया है.
कोरोना का प्रादुर्भाव बढने से लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे सलून व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति काफी बिकट हो गई है. चांदूर बाजार स्थित एक सलून व्यवसायी ने दुकान खोलने से उसे 3 हजार रुपए का जुर्माना चांदूर बाजार नगर परिषद की एक महिला कर्मचारी ने दिया है. किंतु दूसरे सलुन व्यवसायी से जुर्माने के बदले केवल 500 रुपए वसूल किये गए. इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई के चलते चांदूर बाजार नगर परिषद की महिला कर्मचारी पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है.