अमरावती

दो वर्ष से नहीं आए मातृवंदन के पैसे

जिले में 16,674 माताएं है अनुदान से वंचित

अमरावती/दि.1 – नवजात बच्चे सुदृढ व स्वस्थ हो तथा गर्भवती व नवप्रसूता माताओं एवं नवजात बच्चों की मृत्यु का प्रमाण कम हो, इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को पहली प्रसूति हेतु 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है. परंतु जिले की 16 हजार 674 महिलाएं अब तक इस अनुदान से वंचित है. कुछ लाभार्थी महिलाओं की प्रसूति हुए दो वर्ष बीत चुके है और अब उनके नवजात बच्चों की आयु भी लगभग 2 वर्ष हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद उन्हेंं उनके अनुदान की राशि नहीं मिली है.
केंद्र सरकार के महिला व बालविकास मंत्रालय की ओर से माता व नवजात बच्चों का स्वास्थ्य बेहतरीन रखने की दृष्टि से गर्भवती व नवप्रसूता महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही उनका और उनके बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रखने तथा माता मृत्यु व बाल मृत्यु के प्रमाण को घटाने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना शुरु की गई थी. इस योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने वाली महिलाओं के बैंक खातों में तीन चरणों के तहत 5 हजार रुपए प्रदान किए जाते है. लेकिन इसके बावजूद विगत 2 वर्षों से जिले की 16 हजार 674 महिलाओं को अब तक इस अनुदान की पहली किश्त भी नहीं मिली है. वहीं विगत 4 माह से इस योजना का पोर्टल भी बंद है. जिसके चलते योजना का मूल उद्देश्य अपने लक्ष्य से भटक गया है, ऐसा कहा जा सकता है.

* 10 करोड रुपयों की निधी की जरुरत
मातृवंदन योजनांतर्गत 1 जनवरी 2017 से 22 फरवरी 2023 तक अमरावती जिले में 88 हजार 72 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया. साथ ही अब तक 35 हजार 69 लाख 93 हजार रुपयों का अनुदान प्राप्त हुआ. लेकिन अब भी 16 हजार 674 लाभार्थी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. जिन्हें वितरीत करने हेतु 10 करोड रुपयों की निधि की आवश्यकता है.

 

 

Back to top button