अमरावती

मदर्स पेट इंग्लिश स्कुल 10 वीं का नतीजा रहा शत-प्रतिशत

99.20 फीसद अंक लेकर तारक गुल्हाने रहा स्कुल से प्रथम

अमरावती/दि.18- शुक्रवार को घोषित कक्षा 10 वीं परीक्षा के नतीजे में अंबापेठ स्थित मदर्स पेट इंग्लिश स्कुल का शानदार परिणाम रहा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदर्स पेट इंग्लिश स्कुल का नतीजा शत-प्रतिशत रहा.
जिसमें स्कुल के छात्र तारक गुल्हाने ने 99.20, रिया सुरूशे 95.80, सिध्देश सोनी 93.80, परी तिवारी 93.80, आयुष बेंदरकर 92.00, प्राजक्ता सोनवने 91.80, पार्थ धानोरकर 90.20, अनुष्का शिंगले 89.60, आदेश धानोरकर 89.00, प्रथमेश पिंजरकर 88.80, हर्षदा खापेकर 88.60, दुमिल आडतीया 88.20, टिंकल खत्री 87.20, लतिषा वाधवाणी 87.00, प्रथम शर्मा 86.60, मसिरा मंसूरी 86.40, पीयूष जेठाणी 85.80, इषा शर्मा 86.80 व अंकित मनानी ने 85 फीसद अंक हासिल किये है.
मदर्स पेट इंग्लिश स्कूल लगातार चार साल से बहुत अच्छी कामयाबी हासिल कर रहा है. जिसका श्रेय स्कूल की प्राचार्या स्वाती राठी के मार्गदर्शन के साथ ही हर कार्यपालन व मेहनत से पढाई पूर्ण करने की सलाह पर विद्यार्थियों द्वारा अमल करने को जाता है. स्कूल की अध्यक्षा राधादेवी राठी मैडम, स्कूल के ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, स्कूल की प्राचार्या स्वाती राठी, सुवर्णा गुलवाडे, संजय तेलगोटे, कविता कटकतलवारे, सुषमा ठवकर, शुभम छापरे, मनीषा खांडे, माधवी सोमवंशी, रवींद्र मांडवेकर सहित शिक्षकवृंद आदि ने इस सफलता पर छात्रों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button