अमरावती

मदर्सपेट जूनियर कॉलेज के छात्रों ने मारी बाजी

प्राचार्य व शिक्षकों ने किया अभिनंदन

अमरावती/ दि.10 -स्थानीय मदर्सपेट जूनियर कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर बाजी मारी. जनरल सायंस व फिशरी ग्रुप के साथ वाणिज्य अभ्यासक्रम की छात्रा कुबा काजी, लाभेश जैन, फिदौस फकीहा, अल खुदा खान, मानाद्र गणाशे, सागर वाटाणे, जानवी शाबडा, हिमानी बैस, श्रावणी यावले, देवयाणी भोयर, प्रल्हाद उमप ने 12वीं की परीक्षा में सलता अर्जित की. जिसमें अध्यक्षा राधादेवी राठी, ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, व्यवस्थापक प्रशांत राठी ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button