13 जनवरी से टिटंबा में मोती माता यात्रा महोत्सव
सांसद वानखडे की उपस्थिति में विधायक काले के हस्ते उद्घाटन
* विविध स्पर्धाओं का आयोजन
अमरावती/दि. 9-मेलघाट के सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन मोती माता यात्रा का स्वर्ण महोत्सव 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस यात्रा में भजन, कीर्तन, गलप व माताजी का पूजन, खंब स्पर्धा, गदली सुसुन, डांडिया नृत्य, पशु पक्षी प्रदर्शनी, शंकरपट, आदिवासी डंडा नृत्य एवं विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा. यात्रा का विधिवत उद्घाटन सांसद बलवंत वानखडे की उपस्थिति में मेलघाट भाजपा विधायक केवलराम काले के हस्ते किया जायेगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, सरपंच जमुना सावलकर, कांगे्रस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गहलवार, मेला अध्यक्ष रोहित राजकुमार पटेल, संयोजक हीरालाल मावसकर, राजेश सरांगे, रामगोपाल मावसकर, रमेश जयस्वाल, जगदीश हेकडे, जिला बैंक संचालक जयप्रकाश पटेल, प्रकाश घाडगे, सुरेश पटेल, दिलीप जावरकर, हरिराम सावलकर, बाजू धांडे, कमल मावसकर, संदीप नेवरे, रमेश जावरकर, विशाल खरचे उपस्थित रहेंगे.
यात्रा में कबड्डी, वॉलीबॉल, गदली सुसुन, डांडिया नृत्य, फगनाय गीत, खंब स्पर्धा, शंकरपट जैसी स्पर्धाओं में अतिथियों की ओर से विशेष कार्यक्रम रखे गये हैं. जिसमें निमाडी खंब पार्टी का आयोजन पूर्व विधायक राजकुमार पटेल की ओर से किया गया है. जिसमें सुप्रसिध्द गायक राजू व प्रकाश भैया, पवई कला मध्यप्रदेश तथा जामोद मध्यप्रदेश गायक लालसिंह मारको अपनी सुमधुर वाणी में निमाडी खंब पार्टी के माध्यम से सभी का मनोरंजन करेंगे. वहीं ईटारसी की सुप्रसिध्द नृत्यांगना हीना नृत्य की प्रस्तुति देगी.
मोती माता यात्रा महोत्सव में बच्चों के लिए आकर्षक झूला, सर्कस, मौत का कुआ तथा विक्की माउस की व्यवस्था आयोजकों द्बारा की गई है. मेलघाट की टिटंबा में आयोजित मोती माता यह सबसे महत्वपूर्ण यात्रा मानी जाती है. 13 जनवरी से 5 दिन तक चलनेवाली इस यात्रा में सुरक्षा की द़ृष्टि से पुलिस बंदोबस्त भी लगाया जायेगा. 5 दिन चलनेवाली इस यात्रा में विविध व्यवसायी अपनी दुकानें यहां लगाते हैं. मेलघाट के गांव से नागरिक मोती माता के दर्शन करने यहां आते हैं. यहा आनेवाले श्रध्दालुओं और व्यवसायियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.