गंदगी से परेशान मोतीनगर के नागरिकों ने बारिश में किया ठिया आंदोलन
शिवसेना उबाठा के प्रभाग अध्यक्ष केतन मसतकर ने किया नेतृत्व
* राजापेठ के उपअभियंता सहित अधिकारियों ने भेंट देकर काम तत्काल शुरु करने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.31– राजापेठ प्रभाग क्रमांक 18 के कल्याण नगर से मोतीनगर मेन रोड की नाली के रपटे सडक के नीचे रहने से बारिश का पानी जमा होने और चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य रहने से संतप्त हुए क्षेत्र के नागरिकों ने शिवसेना उबाठा के प्रभाग अध्यक्ष केतन मसतकर के नेतृत्व में भरी बारिश में ठिया आंदोलन किया. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ जोन के उपअभियंता इंगोले सहित सहायक आयुक्त ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर नागरिकों को परिसर की सफाई और रपटे का निर्माण करने का आश्वासन दिया. तब यह आंदोलन समाप्त किया गया.
नागरिकों का कहना था कि, प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ के कल्याण नगर से मोतीनगर मेन रोड पर स्थित महेश प्रोवीजन्स से आपले सेवा सेतु केंद्र प्रतिष्ठान तक नाली के रपटे काफी नीचे दबे रहने से और नाली में पत्थर और कचरा अटकने से बारिश के दिनों में बहनेवाला पानी और नालियों का गंदा पानी सडकों पर बह रहा है और यह गंदा पानी आसपास की दुकानों में और घरों में घूसने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है. जीव-जंतु भी घरों में आ रहे है. इस संबंध में शाखा अभियंता तथा उपअभियंता को अनेक बार शिकायत करने के बाद भी रपटे का निर्माण व परिसर की साफसफाई न होने से संतप्त हुए नागरिकों ने इस समस्या की शिकायत उद्धव सेना के प्रभाग केतन मसतकर से की तब उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों के साथ मूसलाधार बारिश शुरु रहते गंदे पानी में बैठकर ठिया आंदोलन किया. आंदोलन की जानकारी मिलते ही उपअभियंता इंगोले अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और नागरिकों की समस्या सुनने के बाद रपटे का निर्माण और साफसफाई की शुरुआत करने का आश्वासन दिया. तब यह आंदोलन समाप्त किया गया. आंदोलन में डॉ. ज्योति भूतडा, रविंद्र वाढई, ओम राजुरकर, चंदू लोंढे, मंगेश भेंडे, अनुराग किल्लेकर, चंद्रशेखर भूतडा, संजय काले, महेश खासबागे, गजू डफरे, नरेंद्र भेंडे, प्रदीप गतफणे, सुनील चितले, सूरज बहादूरकर, धीरज मसतकर, अभी किल्लेकर, दीपक गतफणे, दत्ता देशमुख, राजेश रामटेके, अनिल चितले, आदित्य काटगडे सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.