
नांदगांव पेठ/ दि.7- मोर्शी से अमरावती की ओर तेज गति से जा रही दुपहिया पुल से टकराने के बाद दातपाढी नदी में जा गिरी. इस हादसे में मोर्शी के ताजनगर निवासी दानिश अहेमद आशिफ अहेमद (22) की मौत हो गई. जबकि शेख मजमीर शेख हनी (19) गंभीर रुप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार शेख मजमीर शेख हनी और उसका दोस्त दानिश अहेमद आशिफ अहेमद दुपहिया नंबर एमएच 27/एक्स 1025 से मोर्शी होते हुए मेडिकल काम के लिए अमरावती आ रहे थे. गुरुवार की सुबह 7.30 बजे के करीब तेज रफ्तार दुपहिया टोल नाके के नजदीक रहने वाले दातपाढी नदी के पुल से जा टकराई व पुल के एंगल तोडकर सीधे नदी में जा गिरी. इस समय दुपहिया के पीछे बैठे दानिश अहेमद आशिफ अहेमद की नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं चालक शेख मजमिर शेख गंभीर रुप से घायल हो गया. नांदगांव पेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घायल को तत्काल अस्पताल रेफर किया गया. मामले की जांच नांदगांव पेठ पुलिस कर रही है.