* चांदूर रेलवे मार्ग, एसआरपीएफ कैम्प रास्ते की घटना
अमरावती/ दि.5– चांदूर रेलवे की ओर से अमरावती की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे ग्रामीण पुलिस कर्मचारी शशांक बोरटकर की मोटरसाइकिल को एक कैश वैन ने जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में आग लगी. देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई. इतना ही नहीं तो बोरटकर गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. दूसरी ओर कैश वैन चालक अपना वाहन छोडकर फरार हो गया.
शशांक बोरटकर (31, बालाजी नगर) यह सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए ग्रामीण पुलिस का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार शशांक बोरटकर चांदूर रेलवे पुलिस थाने में पुलिस कर्मचारी के रुप में तैनात थे. वे आज चांदूर रेलवे से अमरावती की ओर वापस लौट रहे थे. इस दौरान एसआरपीएफ कैम्प रास्ते पर कैश वैन क्रमांक एमएच 40/वाय-3138 ने शशांक बोरटकर की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में बोरटकर दूर रास्ते पर जा गिरे, जिसके कारण वे गंभीर रुप से घायल हो गये. इस बीच उनकी मोटरसाइकिल में आग लग गई. देखते ही देखते आग में मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फे्रजरपुरा पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची, मगर तब तक कैश वैन चालक घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस ने शशांक बोरटकर को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. मगर शशांक बोरटकर की हालत नाजूक होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया. कैश वैन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.